Rinku Singh Biography In Hindi | रिंकू सिंह का जीवन परिचय

Rinku Singh Biography In Hindi

Rinku Singh का शुरुआती जीवन

Rinku Singh का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे हुआ था। रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचंद्र सिंह है जो की पेशे से एक एलपीजी सिलिन्डर डिलिवरी मेन थे। रिंकू सिंह की माता का नाम विनादेवी है और वह एक गृहिणी है। रिंकू अपने पाँच भाई बहनों मे से एक है। जिनमे रिंकू तीसरे नंबर के संतान है। Rinku Singh का बचपन काफी गरीबी और संघर्षों से गुजरा था। जिसे कारण रिंकू अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए थे।

Rinku Singh को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुटी शोख था, लेकिन परिवार की आर्थिक परिस्थिति अच्छी न होने के कारण उन्हे एक बार क्रिकेट खेलना छोड़ना भी पड़ा था। घर मे आर्थिक तंगी के चलते Rinku Singh ने क्रिकेट का सपना तक छोड़ दिया था, क्योकि उनके पिता घर घर जाकर गेस सिलिन्डर की डिलीवरी किया करते थे और उनमे से ही उनके घर का गुज़ारा होता था। ऐसे मे रिंकू से क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ दिया और नौकरी ढूँढने लगा। रिंकू ज्यादा पढ़ा-लिखा न होने के कारण उनको एक जगह पर जाडू-पोछा लगाने की नौकरी मिल रही थी। लेकिन इसके बाद रिंकू ने ठान लिया की अगर इस परिस्थिति मे बाहर आना है तो क्रिकेट पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा।

rinku singh biography
Image Credit: Twitter

Rinku Singh घरेलू क्रिकेट मे उत्तर प्रदेश की टिम की तरफ से खेलते है। यह एक अजीब बात है की Rinku Singh बाए हाथ के बल्लेबाज़ और दाए हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज है। IPL (इंडियन प्रिमियर लीग) भारत का एक ऐसा क्रिकेट मंच है की जो काबिल खिलाड़ियो को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करता है। घरेलू क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ियो को आईपीएल नीलामी मे अपना नाम दर्ज करने का मौका मिलता है और नीलामी मे से टीमे उन्हे आईपीएल मे खेलना का मौका देती है। IPL ऐसे ही कई खिलाड़ियो की जिंदगी बदल देती है। और ऐसे ही खिलाड़ियो मे कोलकाता नाइट राइडर्स के Rinku Singh का नाम भी आता है।

Rinku Singh का आदर्श

कोई भी खेल मे आगे बढ़ने के लिए आम तौर पर सबका कोई न कोई आदर्श होत है। Rinku Singh ने यह बात साफ की है की वे भारत के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नक्शे कदम पर चलते है और वे उनके जैसा खेल खेलना चाहते है।

Rinku Singh की पारिवारिक जानकारी

पूरा नाम:ठाकुर रिंकू खानचंद्र सिंह जाट
जन्म तारीख:12 अक्टूबर, 1997
जन्म स्थान:अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र:26 साल
हाइट:5 फीट 5 इंच
वजन:65 kg
धर्म:हिन्दू
जाति:राजपूत
शिक्षा:कक्षा 9
पिता का नाम:खानचंद्र सिंह
माता का नाम:विनादेवी
वैवाहिक स्थिति:अविवाहित
प्रशिक्षक:जीशान, मसूद ज़फ़र आमीन, सुरेश शर्मा, मंसूर अहमद
आदर्श:महेंद्र सिंह धोनी
टीमे:उत्तर प्रदेश, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रेस्ट ऑफ इंडिया, इंडिया A, सेंट्रल ज़ोन, इंडिया

Rinku Singh की शिक्षा

जैसा की हमने आगे बात की Rinku Singh के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, कारण इसके रिंकू मात्र कक्षा 9 तक ही पढ़ाई कर पाए थे। पैसों के अभाव के कारण वे आगे नहीं पढ़ आए और कमाई के रास्ते खोजने लगे।

Rinku Singh का घरेलू क्रिकेट करियर

Rinku Singh के क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-16 से ही हो गई थी। रिंकू ने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 के स्तरो पर उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया और अंडर-19 स्तर पर सेंट्रल जॉन का भी प्रतिनिधित्व किया। रिंकू सिंह ने 31 मार्च 2014 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे विदर्भ के खिलाफ T-20 मे अपना डेब्यु किया और 5 गेंदो पर नाबाद 24 रन बनाए थे, तब से ही इस खिलाड़ी की तेज़-तर्रार क्रिकेट खेलने की प्रतिभा का अनुभव हो गया था। रिंकू ने 5 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी 2016-17 मे उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी मे अपना पदार्पण किया। साल 2018-19 मे आयोजित रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सीरीज के 9 मेचो मे रिंकू ने कुल मिलाकर 803 रन बनाए थे। और इस कारण रिंकू टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। और इस सीरीज के टोटल 10 मेचो मे रिंकू ने कुल मिलाकर 953 रन जड़े थे।

rinku singh biography
Image Credit: Amar Ujala

इसके बाद Rinku Singh ने सिर्फ क्रिकेट मे ही फोकस किया और क्रिकेट मे ही आगे बढ्ने का मन बना लिया। दिल्ली मे खेली गई एक प्रतियोगिता मे रिंकू को मेन ऑफ द सिरीज़ चुना गया और उनको उपहार मे एक बाइक मिली जो उन्होने अपने पिता को सौंप दी। ऐसे ही Rinku Singh अपने क्रिकेट के सपने को आगे बढ़ते हुए घरेलू क्रिकेट मे लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और जीतने वाली राशि से अपने परिवार का 5 लाख का कर्जा भी चुकाया।

Rinku Singh का IPL करियर

सबसे पहले IPL मे Rinku Singh को किंग्स इलेवन पंजाब जो की आज पंजाब किंग्स के नाम से जानी जाती है उस टीम ने साल 2017 के सीजन के लिए खरीदा था। लेकिन साल IPL 2018 के लिए नीलामी मे जब रिंकू का नाम आया तो मौके का फायदा उठाते हुए अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू को 80 लाख की बोली लगाकर अपनी टिम मे शामिल कर लिया। हालाकी रिंकू को इस दौरान आईपीएल मे खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। साल 2021 मे रिंकू को पैर मे चोट लग गई थी जिस वजह से पूरा सीजन रिंकू खेल नहीं पाए थे।

rinku singh ipl
Image Credit: BCCI/IPL/Star

IPL 2022 के लिए फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा Rinku Singh को खरीदा गया। और यही वोह साल था जब रिंकू का नाम सबकी जुबान पर आने लगा। IPL 2022 मे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 23 गेंदों पर 42 रन बना डाले। इस प्रदर्शन के चलते उन्हे मेन ऑफ द मैच चुना गया। आगे जाकर IPL 2023 मे 9 अप्रैल के दिन रिंकू सिंह ने चैम्पीयन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इनिंग की आखिरी ओवर मे 5 छक्के लगाकर असंभव जीत को संभव कर कोलकाता को मैच जिताया। खासकर इसी मैच के प्रदर्शन के चलते रिंकू सिंह लाइमलाइट मे आए और सब उनके बारे मे जानने मे रुचि दिखाने लगे। रिंकू अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा अच्छी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते है।

rinku singh international debut
Image Credit: Twitter

एक गरीब परिवार मे जन्मे Rinku Singh ने अपनी ज़िंदगी मे कई उतार चढ़ाव देखे और आखिरकार अपनी मेहनत के दम पर आज इतना नाम कमाया। उम्मीद है आगे उनकी ये प्रतिभा भारतीय टीम के भी काम आए और ऐसे ही अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे, हमे आशा है की हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, एसी ही जानकारी के लिए जुड़े रहिए Cricstay के साथ। धनयवाद।