Biggest Cricket Stadium in World: Cricket एक ऐसा खेल है जो की आज के समय मे सबसे तेज़ लोकप्रियता पा रहा है, और क्रिकेट चाहको के लिए स्टेडियम मे जाकर मैच देखना एक अद्भुत अनुभव होता है। दुनिया मे कई ऐसे स्टेडियम मे है जो की स्टेडियम मे बैठने वाले दर्शक संख्या के नज़रिये से काफी बड़े है, और आज हम ऐसे ही दुनिया के सबसे बड़े 5 क्रिकेट स्टेडियम के बारे मे जानेंगे। आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया के सबसे बड़े पांचों के पाँच स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दो देशो मे ही है।
1. Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, India | Biggest Cricket Stadium In The World
1,32,000 दर्शको के बैठने की व्यवस्था के साथ अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण सबसे पहले 1983 मे किया गया था, इसके बाद 2020 मे इस स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त करके इसका पुनःनिर्माण किया गया। यह स्टेडियम उन कुछ गिने चुने स्टेडियमों मे से एक है की जहा पर दर्शक स्टेडियम के किसी भी कोने से मैच को बिना किसी अडचण के देख सकते है, अडचण जैसे की LED लाइट के खंभे या स्टेडियम के रूफ के कॉलम।
इसके अलावा इस स्टेडियम की संरचना कुछ इस तरह से की गई है की अगर मैच के दौरान बरसात भी आ जाए तो बरसात रुकने के कुछ समय मे वापिस खेल को शुरू किया जा सकता है। विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को बनाने मे लगभग 800 करोड़ की लागत लगी थी। इस स्टेडियम मे पार्किंग की भी काफी बड़ी सुविधा है, जहा पर लगभग एकसाथ 3000 कार और 10,000 दुपहिया गाड़ियो को पार्क किया जा सकता है। इस स्टेडियम को कुछ इस तरह से बनाया गया है की यहा पर सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई इंडोर खेल और हॉकी, बास्केटबोल जैसे खेल भी खेले जा सकते है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस आधुनिक समय के क्रिकेट को ध्यान मे रखकर बनाया गया है।
2. Melbourne Cricket Ground, Melbourne, Australia.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता 1,00,024 है। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टेडियम को 1853 बनाया गया था। क्रिकेट इतिहास का ऑस्ट्रेलिया और इंगलेंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1877 मे इस मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया का यह मेलबोर्न स्टेडियम कई बड़ी खेल प्रतियोगिता का गवाह रहा है। जैसे की 1956 समर ओलंपिक, 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स, 1992 और 2015 क्रिकेट विश्वकप। इस मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड के रूफ पर से पूरे शहर का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है। ऑस्ट्रेलिया का यह स्टेडियम 172.9 मीटर लंबा और 147.8 मीटर चौड़ा है।
3. Eden Gardens, Kolkata, India.
ईडन गार्डन स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है, जिसका निर्माण 1864 मे हुआ था। औए इसी वजह से इसे “भारतीय क्रिकेट का मक्का” कहा जाता है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 66,349 है और कोलकाता के इस ईडन गार्डन स्टेडियम मे कई ऐतिहासिक मेचो की मेजबानी की है, जैसे की एशिया कप और विश्व कप। इस स्टेडियम का नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड ओकलेंड की ईडन बहनो के नाम के ऊपर से रखा गया था, और स्टेन्डो के नाम भारत के प्रमुख क्रिकेटरों और सैनिको के नाम के ऊपर से रखा गया है।
विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट भारत और इंगलेंड के बीच साल 1934 मे हुआ था। और पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच साल 1987 मे भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। अगर T-20 मैच की बात करे तो इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच भारत और इंगलेंड के बीच 2011 मे खेला गया था।
4. Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur, India.
रायपुर के इस स्टेडियम को साल 2008 मे बनाया गया था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65,000 है। इस स्टेडियम का नाम सोनाखान के एक जमीदार वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है, जिनहोने छत्तीसगढ़ मे 1857 के भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। इस स्टेडियम मे कई आधुनिक सुविधाए उपलब्ध है। इस स्टेडियम मे पहला मैच 2010 मे केनेडा की नॅशनल टिम और छत्तीसगढ़ क्रिकेट टिम के बीच खेला गया था। एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी न करने के बावजूद यह स्टेडियम देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों मे से एक है।
5. Perth Stadium, Perth, Australia.
पर्थ क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर मे स्थित है और दर्शक क्षमता के अनुसार यह विश्व का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पर्थ स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60,000 है। भारतीय बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 25वा शतक इसी मैदान पर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया का यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया की घरेलू शृंखलाओ की मेजबानी करता है, सिर्फ क्रिकेट की ही नहीं पर्थ शहर का यह स्टेडियम कई बड़े संस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों की भी मेजबानी करता है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का यह स्टेडियम कई आधुनिक सुविधाओ से सज्ज है।
6. Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad, India
राजीव गांधी जो की भारत के भूतपूर्व और स्वर्गीय प्रधानमंत्री थे उनके नाम पर से इस स्टेडियम का नाम राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है। यह स्टेडियम भारत के आंध्रप्रदेश राज्य के हैदराबाद शहर मे स्थित है। यह ग्राउन्ड टीम इंडिया और IPL मे सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू ग्राउन्ड है। इस स्टेडियम की स्थापना साल 2004 मे की गई थी। इस स्टेडियम को पुराने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के स्थान पर नया रूप रंग देकर बनाया गया था। दर्शक क्षमता की दृष्टि से यह भारत का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम मे 55,000 दर्शक एकसाथ बैठकर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते है।
7. Greenfield International Stadium, Kerala, India.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम जो की पहले त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। भारत के दक्षिण के केरेला राज्य के थिरुवनंतपुरम शहर के पास करियावट्टोम मे स्थित यह स्टेडियम मुख्य रूप से क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेलने के लिए बनाया गया है। यह स्टेडियम जिस जमीन पर खड़ा है वोह 36 एकड़ जमीन केरेला यूनिवर्सिटी ने 94 लाख प्रति वर्ष के हिसाब से 15 साल के लिए लिस पर ली हुई है। इस स्टेडियम मे सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2015 SAFF चैंपियनशिप भी आयोजित हो चुका है। इस टूर्नामेंट मे भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर जीत हाँसील की थी। 1 नवंबर 2018 वोह तारीख थी जब इस स्टेडियम ने पहले ODI क्रिकेट मैच की मेजबानी की।
8. Adelaide Oval, Adelaide, Australia.
एडिलेड ओवल, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर मे स्थित विश्व का आठवा सबसे बाद क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम मात्र क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल खेलने के लिए भी उपयोग होता है। इसके अलावा इस स्टेडियम ने कई बार रग्बी लीग, रग्बी यूनियन, फुटबॉल, टेनिस सहित अन्य खेलों की मेजबानी भी की है और साथ ही नियमित रूप से संगीत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस ग्राउन्ड को विश्व मे हो या न हो पर ऑस्ट्रेलिया मे सबसे खूबसूरत टेस्ट क्रिकेट ग्राउन्ड माना जाता है।
यह स्टेडियम 1871 से South Australian Cricket Association (SACA) का और 2014 से Australian National Football League (SANFL) का मुख्यालय रहा है। और इस स्टेडियम को Adelaide Oval Stadium Management Authority (AOSMA) द्वारा मेनेज किया जाता है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 53,583 है जो की इस स्टेडियम को विश्व मे आठवा सबसे बाद क्रिकेट स्टेडियम बनाता है।
9. Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, India.
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर मे स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम जो की अब श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, दर्शक क्षमता की दृष्टि से विश्व का नौवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम मे 50,000 क्रिकेट प्रेमी एकसाथ बैठकर लाइव मैच का मजा उठा सकते है। विश्व का नौवा लेकिन भारत का यह पाँचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
साल 2018 मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारत के 10वे प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सन्मान मे इस स्टेडियम का नाम बदला गया था। भारत के बाकी सभी स्टेडियमो की तुलना मे इस स्टेडियम मे बाउन्ड्री लाइन काफी लंबी है। भारत के अलावा साल 2019 मे अफगानिस्तान की टीम ने इस स्टेडियम का इस्तेमाल अपने घरेलू क्रिकेट ग्राउन्ड के रूप मे किया था।
10. MA. Chidambaram Stadium, Chennai, India.
एमए चिदम्बरम यानि मुथैया अन्नामलाई चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम भारत के दक्षिण राज्य तमिलनाडु के चेन्नई शहर मे स्थित है। इस स्टेडियम आम तौर पर चेपॉक स्टेडियम के नाम से ही जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना सन् 1916 मे हुई थी। इसी वजह से भारत का यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद देश का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है।
यह स्टेडियम पहले मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। बाद मे इस स्टेडियम का नाम बदल कर BCCI के पूर्व अध्यक्ष और टीएनसीए के प्रमुख एम. ए. चिदम्बरम के नाम पर रखा गया। IPL मे यह चेन्नई सुपर किंग्स टीम का घरेलू मैदान है। इस स्टेडियम मे पहला टेस्ट मैच सन् 1934 मे आयोजित हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम की पहली टेस्ट जीत भी इंग्लैंड के खिलाफ सन् 1952 मे इसी स्टेडियम मे आई थी। और तो और टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा टेस्ट टाई मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया भी सन् 1986 मे इसी स्टेडियम मे आया था।
तो यह थे विश्व के दर्शक क्षमता की दृष्टि से 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम। जिनमे से 7 तो भारत मे ही है। जो की जाहीर है की भारत मे क्रिकेट खेल को लेकर जो लोकप्रियता है तो यह जानकार कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उम्मीद है आज आपको क्रिकेट से जुड़ी कुछ नई जानकारी मिली होगी, हम आप के लिए ऐसी ही जानकारी लाते रहते है। तो ऐसी ही जानकारी के लिए जुड़े रहिए Cricstay के साथ।