List of Biggest Cricket Stadium in World | Cricstay
Biggest Cricket Stadium in World: Cricket एक ऐसा खेल है जो की आज के समय मे सबसे तेज़ लोकप्रियता पा रहा है, और क्रिकेट चाहको के लिए स्टेडियम मे जाकर मैच देखना एक अद्भुत अनुभव होता है। दुनिया मे कई ऐसे स्टेडियम मे है जो की स्टेडियम मे बैठने वाले दर्शक संख्या के नज़रिये से काफी बड़े है, और आज हम ऐसे ही दुनिया के सबसे बड़े 5 क्रिकेट स्टेडियम के बारे मे जानेंगे। आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया के सबसे बड़े पांचों के पाँच स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दो देशो मे ही है।
1. Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, India | Biggest Cricket Stadium In The World
1,32,000 दर्शको के बैठने की व्यवस्था के साथ अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण सबसे पहले 1983 मे किया गया था, इसके बाद 2020 मे इस स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त करके इसका पुनःनिर्माण किया गया। यह स्टेडियम उन कुछ गिने चुने स्टेडियमों मे से एक है की जहा पर दर्शक स्टेडियम के किसी भी कोने से मैच को बिना किसी अडचण के देख सकते है, अडचण जैसे की LED लाइट के खंभे या स्टेडियम के रूफ के कॉलम।
इसके अलावा इस स्टेडियम की संरचना कुछ इस तरह से की गई है की अगर मैच के दौरान बरसात भी आ जाए तो बरसात रुकने के कुछ समय मे वापिस खेल को शुरू किया जा सकता है। विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को बनाने मे लगभग 800 करोड़ की लागत लगी थी। इस स्टेडियम मे पार्किंग की भी काफी बड़ी सुविधा है, जहा पर लगभग एकसाथ 3000 कार और 10,000 दुपहिया गाड़ियो को पार्क किया जा सकता है। इस स्टेडियम को कुछ इस तरह से बनाया गया है की यहा पर सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई इंडोर खेल और हॉकी, बास्केटबोल जैसे खेल भी खेले जा सकते है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस आधुनिक समय के क्रिकेट को ध्यान मे रखकर बनाया गया है।
2. Melbourne Cricket Ground, Melbourne, Australia.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता 1,00,024 है। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टेडियम को 1853 बनाया गया था। क्रिकेट इतिहास का ऑस्ट्रेलिया और इंगलेंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1877 मे इस मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया का यह मेलबोर्न स्टेडियम कई बड़ी खेल प्रतियोगिता का गवाह रहा है। जैसे की 1956 समर ओलंपिक, 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स, 1992 और 2015 क्रिकेट विश्वकप। इस मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड के रूफ पर से पूरे शहर का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है। ऑस्ट्रेलिया का यह स्टेडियम 172.9 मीटर लंबा और 147.8 मीटर चौड़ा है।
3. Eden Gardens, Kolkata, India.
ईडन गार्डन स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है, जिसका निर्माण 1864 मे हुआ था। औए इसी वजह से इसे “भारतीय क्रिकेट का मक्का” कहा जाता है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 66,349 है और कोलकाता के इस ईडन गार्डन स्टेडियम मे कई ऐतिहासिक मेचो की मेजबानी की है, जैसे की एशिया कप और विश्व कप। इस स्टेडियम का नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड ओकलेंड की ईडन बहनो के नाम के ऊपर से रखा गया था, और स्टेन्डो के नाम भारत के प्रमुख क्रिकेटरों और सैनिको के नाम के ऊपर से रखा गया है।
विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट भारत और इंगलेंड के बीच साल 1934 मे हुआ था। और पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच साल 1987 मे भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। अगर T-20 मैच की बात करे तो इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच भारत और इंगलेंड के बीच 2011 मे खेला गया था।
4. Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur, India.
रायपुर के इस स्टेडियम को साल 2008 मे बनाया गया था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65,000 है। इस स्टेडियम का नाम सोनाखान के एक जमीदार वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है, जिनहोने छत्तीसगढ़ मे 1857 के भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। इस स्टेडियम मे कई आधुनिक सुविधाए उपलब्ध है। इस स्टेडियम मे पहला मैच 2010 मे केनेडा की नॅशनल टिम और छत्तीसगढ़ क्रिकेट टिम के बीच खेला गया था। एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी न करने के बावजूद यह स्टेडियम देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों मे से एक है।
5. Perth Stadium, Perth, Australia.
पर्थ क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर मे स्थित है और दर्शक क्षमता के अनुसार यह विश्व का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पर्थ स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60,000 है। भारतीय बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 25वा शतक इसी मैदान पर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया का यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया की घरेलू शृंखलाओ की मेजबानी करता है, सिर्फ क्रिकेट की ही नहीं पर्थ शहर का यह स्टेडियम कई बड़े संस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों की भी मेजबानी करता है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का यह स्टेडियम कई आधुनिक सुविधाओ से सज्ज है।
Leave a Reply